काम की बात: किन लोगों को करवाना चाहिए कोरोना वायरस का टेस्ट
कोरोना वायरस को लेकर लोगों में डर का माहौल है। हल्की-सी खांसी होने पर लोग परेशान हो जा रहे हैं। इसके अलावा वे लोग भी काफी परेशानी हो रहे हैं जिनके गले में दर्द की शिकायत हो रही है या फिर हल्का बुखार है। तमाम लोगों की जेहन में कोरोना के लेकर इस तरह के कई सवाल हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आपको किस स्थिति में कोरोना का टेस्ट करवाना चाहिए और कब नहीं?
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है कि किन लोगों को कोरोना वायरस का टेस्ट करवाना चाहिए और किन्हें नहीं। लेकिन उससे पहले यह जानना जरूरी है कि कोरोना वायरस के लक्षण क्या-क्या है?
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है कि किन लोगों को कोरोना वायरस का टेस्ट करवाना चाहिए और किन्हें नहीं। लेकिन उससे पहले यह जानना जरूरी है कि कोरोना वायरस के लक्षण क्या-क्या है?
कोरोना वायरस के लक्षण
- अचानक से तेज बुखार
- सूखी खांसी
- मांसपेशियों में दर्द
- सिरदर्द
- खून वाली खांसी
- सांस लेने में तकलीफ
- दस्त
- संक्रमण के लक्षण दिखने का समय- 1-14 दिन
नोट- कोरोना से संक्रमित होने पर पहले बुखार आता है, फिर सूखी खांसी होती है। एक हफ्ते के अंदर या हाद में सांस लेने में परेशानी और फिर अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है।
किसको करवाना चाहिए कोरोना का टेस्ट?
- यदि आपमें ऊपर दिए लक्षण हैं तो आपको टेस्ट करवाना चाहिए।
- उन सभी व्यक्तियों का टेस्ट होना चाहिए जिन्होंने पिछले 14 दिनों में कोई अंतर्राष्ट्रीय यात्रा की हो
- किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आयें हों
- इन्फ्लुएंजा या निमोनिया जैसी बीमारियों के सभी मरीज
- वे स्वास्थ्यकर्मी हैं जो कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे हैं
- कोरोना से संक्रमित शख्स के साथ एक ही घर में रहने वाले
कहां से कराएं टेस्ट
कोरोना के टेस्ट के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 1075 भी फोन कर सकते हैं या फिर अपने राज्य के उस अस्पताल में जा सकते हैं जहां कोरोना वायरस का टेस्ट हो रहा है। सरकारी कोरोना टेस्टिंग लैब की लिस्ट यहां क्लिक करके देखें। इसके अलावा आप लाल पैथ लैब से भी कोरोना की टेस्टिंग करा सकते हैं।